पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 86 साल की उम्र में निधन

असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया है. असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ये जानकारी दी. 86 साल के गोगोई पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. डॉक्टरों ने सोमवार सुबह जानकारी दी थी कि गोगोई की हालत बेहद बेहद नाजुक है. गोगोई की बिगड़ती हालत को देखते हुए कुछ देर पहले ही असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल अपना डिब्रूगढ़ दौरा रद्द कर बीच रास्ते से ही गुवाहटी लौट गए थे. तरुण गोगोई तीन बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके थे. इसके अलावा वह 6 बार लोकसभा सांसद भी रहे थे. तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई वर्तमान में कांग्रेस सांसद हैं.


         असम के स्वास्थ्य मंत्री ​हेमंत विस्व सरमा ने उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया था कि, 'पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति बहुत नाजुक एवं ​चिंताजनक है. वह पूरी तरह जीवन रक्षक उपकरण पर हैं हालांकि, डॉक्टर प्रयास कर रहे हैं. अब उनकी स्थिति में सुधार के लिये ईश्वर का आशीर्वाद और लोगों की प्रार्थना आवश्यक है.' सरमा ने कहा कि गोगोई के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है, दिमाग को कुछ संकेत मिल रहे हैं, आंखें चल रही हैं और पेसमेकर लगाये जाने के बाद उनका दिल काम कर रहा है और इसके अलावा कोई अंग काम नहीं कर रहा है.