19 साल की हिंदू युवती को दरगाह में बनाया बंधक, धर्म परिवर्तन का लगाया आरोप

अलीगढ़ में एक 19 वर्षीय हिंदू युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गैर समुदाय के लोगों ने 14 दिन तक दरगाह में मुझे बंधक बनाकर रखा. युवती ने कहा कि गैर समुदाय के लोग मुझ पर जबरन शादी का दबाव बना रहे थे. उसने चाचा-चाची, दादी पर भी धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. एसएसपी को दी गई लिखित शिकायत में पीड़ित युवती ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

मामला देहली गेट थाना क्षेत्र की शाह जमाल दरगाह का है. दरअसल, क्वारसी थाना क्षेत्र के पंच विहार कॉलोनी की रहने वाली 19 वर्षीय हिंदू युवती का आरोप है कि उसकी दादी दरगाह में रहती है. युवती को बहाने से दिल्ली गेट थाना क्षेत्र की शाह जमाल में दरगाह पर बुला लिया. आरोप है कि 14 दिन तक युवती को दरगाह में बंधक बनाकर रखा गया और गैर समुदाय के युवक के साथ धर्म परिवर्तन कराकर शादी कराना चाहते थे. युवती ने कहा है कि चाचा चाची और दादी तीनों लोग इसमें शामिल हैं.


किसी तरह युवती दरगाह से भाग कर आई और हिंदू महासभा , एवं राजपुताना शौर्य फाउंडेशन आर्यवर्त को आप बीती बताई. युवती का आरोप है कि उसकी जबरन शादी करा रहे थे. हिंदू महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडे बीजेपी के महामंत्री संजू बजाज के साथ आज एसएसपी ऑफिस पहुंची. एसएसपी को लिखित शिकायत दी गई है. साथ ही कहा गया है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी के महामंत्री संजू बजाज ने कहा है कि यह बहुत बड़ा रैकेट है, ऐसे लोगों की पुलिस जांच करे और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी करे. हालांकि इस मामले में मीडिया के सवालों से अलीगढ़ के एसएसपी मुनिराज बचते नजर आए.