राजद प्रत्याशी मांगने गई थीं मस्जिद में वोट, देने पड़ गए मतदाताओं के सवालों के जवाब

चुनाव में प्रत्याशियों (candidates) को जनता के सवालों का सामना करना पड़ रहा है. रोहतास जिले (Rohtas district) के नोखा से राजद प्रत्याशी विधायक (RJD candidates) अनीता देवी आज जब नोखा के सिरखिंडा स्थित मस्जिद (mosque) में वोट मांगने पहुंचीं तो वहां मौजूद लोगों ने उनसे सवाल-जवाब शुरू कर दिया. लोग उन्हें घेरकर 5 सालों का हिसाब मांगने लगे. कुछ देर के लिए पूर्व मंत्री अनिता देवी असहज हो गईं. अपने को जनता के सवालों से घिरा पाकर विकास के लिए अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ने लगी. बताया जाता है कि मामला बिजली को लेकर है. गांव के कई मोहल्लों में बिजली के खंभों के अभाव में सही तरीके से बिजली लाइन नहीं पहुंच पा रही है. पिछले एक साल से ग्रामीण इसकी मांग कर रहे थे. आज जब स्थानीय विधायक और राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री अनिता देवी जुम्मा के नमाज के समय वोट मांगने पहुंचीं, तो मस्जिद में मौलाना सहित कई लोगों ने उनसे सवाल-जवाब शुरू कर दिया. बाद में उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ा की जो अधिकारी हैं वह भाजपाई मानसिकता के हैं. इसलिए काम में दिक्कत हो रही है.

राजद प्रत्याशी अनिता देवी ने कहा कि पिछले 5 सालों में लगातार नोखा का विकास किया है. गली-गली में सड़कें बनाई गई हैं और तमाम तरह की योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. लेकिन मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में विधायकों की सहभागिता को सरकार ने नगण्य दिया. उसी का परिणाम है कि आज विधायकों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में उन्होंने नोखा का चौमुखी विकास किया है. लेकिन विरोधी दल की विधायक होने के कारण उन्हें प्रशासनिक सहयोग नहीं मिला. ज्यादातर अधिकारी भाजपा की मानसिकता से ग्रसित हैं. जिस कारण उनके साथ भेदभाव किया गया. फिर भी उन्होंने नोखा के विकास में कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ी है.