कांग्रेस ने किया 7 प्रत्याशियों का ऐलान, एक सीट पर सस्पेंस बरकरार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (UP By Election 2020) की सरगर्मी जोरों पर है. कांग्रेस (Congress) ने उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को कांग्रेस ने 7 में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. बता दें कि कांग्रेस ने बुलंदशहर से सुशील चौधरी को अपना बनाया प्रत्याशी. इसी तरह नौगांवा से डॉ. कमलेश सिंह, टुंडला से स्नेहलता, घाटमपुर से कृपाशकर, देवरिया से मुकुंद भाष्कर त्रिपाठी, बांगरमऊ से आरती बाजपेयी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं मल्हनी सीट पर अभी प्रत्याशी का नाम तय नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही मल्हनी सीट पर भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर उपचुनाव होना है. शुक्रवार को यूपी उप चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया. 16 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. यूपी की 7 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे और 10 नवंबर को सभी सीटों के परिणाम का ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं, इस बार 40 की जगह 30 स्टार प्रचारक ही शामिल हो सकेंगे.